क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदुमई में नव-निर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने किया। लगभग 19,40,000 रुपये की लागत से निर्मित यह आधुनिक सचिवालय भवन वर्ष 2025–2026 के दौरान तैयार किया गया है। सचिवालय भवन में चार कमरे, एक आधुनिक मीटिंग हॉल, तथा मजबूत डालन का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार आसपास के किसी भी ग्राम पंचायत में इतना बेहतर भवन अब तक नहीं बनाया गया है। भवन में वाई-फाई सेवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में सचिव विनय कुमार, ग्राम प्रधान जगमोहन यादव, BLO छविनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि इस भवन के निर्माण हेतु धनराशि लखनऊ से स्वीकृत कराई गई थी। लंबे समय तक धन की कमी के कारण कार्य रुक गया था, लेकिन उन्होंने विधानसभा में मामला उठाकर बजट पास कराकर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया। इसी दौरान विधायक ने बताया कि शिकोहाबाद की आरोंज पुलिया के अंडरपास कार्य को भी सांसद अक्षय यादव के सहयोग से प्रारंभ कराया गया है। कई स्तरों पर बातचीत और प्रयासों के बाद इस महत्वपूर्ण परियोजना को गति मिली है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान उषा राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ईएमएस