धार (ईएमएस)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तहत अंडर-18 ,संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के निर्देशों के परिपालन में धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर-18 के लेदर बॉल क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन दिनांक 14/12/ 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे डी.आर.पी.लाईन न्यू क्रिकेट मैदान पर होगा जिले की समस्त तहसील के खिलाडी चयन ट्रायल में भाग ले सकते है भाग लेने हेतू कट आफ डेट 1/09/2007 रहेगी खिलाड़ियों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा एवं स्वयं की कीट साथ में लाना होगी पिछले 3 वर्षों की ओरिजिनल अंकसूची ,आधार कार्ड एवं डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा पंजीयन शुल्क 300 रुपए रहेगा! अंडर-18 का टूर्नामेंट खरगोन मैं 30/12/2025 से प्रारंभ हो रहा है ।धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियो ने सभी खिलाडियों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर चयन स्पर्धा में भाग लेवें यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र सिंह चौहान ने दी। ईएमएस/12/12/25