क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। जिले के लोहरसी धान खरीदी केंद्र में भारी विवाद खड़ा हो गया। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने खरीदी केंद्र प्रबंधन पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि नमी के नाम पर प्रति बोरी 1 किलो तक की मनमानी कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा धान में ज्यादा नमी दिखाकर मनमाने तरीके से कटौती की जा रही है, जबकि खरीद नियमों के मुताबिक ऐसा नहीं किया जा सकता। कई दिनों से लगातार शिकायतों के बाद भी अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। सुबह से ही किसान केंद्र के बाहर जमा होकर धांधली, दबाव और अनुचित कटौती के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। स्थिति धीरे-धीरे उग्र होती गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद बढ़ता देख जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक मौके पर पहुंचे। किसानों ने बताया कि धान की कटौती बिना सही माप-तौल के की जा रही है और खरीदी प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं हो रहा। शिकायतों के बावजूद अधिकारी मौन बने हुए हैं। महाडिक ने किसानों को शांत करने की कोशिश की और संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन और तेज करेंगे। प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भी किसानों में भारी नाराजगी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 दिसम्बर 2025