खरगोन (ईएमएस)। सामान्य वनमंडल जिला वनमंडल अधिकारी के कक्ष में राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के अभ्यर्थियों ने भाग लेकर ऑनलाईन पूछे गए प्रश्नों को हल किया। मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में जैव विविधता, संरक्षण और पर्यावरण जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे गए। राज्य स्तरीय जैव विविधता परीक्षा में प्रथम स्थान पर शासकीय सांदीपनी विद्यालय महेश्वर की टीम की टीम रही। जिला वनमंडल अधिकारी रमेश राठौर ने विजेता टीम के तीन प्रतिभागी मुस्कान तंवर, रूपाली सांवले और मयंक रावल को सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक नीरज जोशी, हुकुम राने तथा श्रीमती कपिला चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश रंधावे, लिपिक अनिल मोरे आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 12/12/2025