क्षेत्रीय
12-Dec-2025


खरगोन (ईएमएस)। गोकुलदास पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 एवं 8 की बालिकाओं के लिए दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें देश के ख्यात मास्टर ट्रेनर रत्नाकर महाजन ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। श्री महाजन ने बालिकाओं के विकास, सुरक्षा, भावनात्मक मजबूती और संवाद कौशल से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि कैसे वे अपनी बेटियों के साथ सकारात्मक और संवेदनशील व्यवहार रखकर उन्हें और अधिक सक्षम एवं आत्मविश्वासी बना सकते हैं। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती सरिता महाजन ने ट्रेनर श्री महाजन का स्वागत किया। इस दौरान विद्यार्थी एवं पालक मौजूद रहे। ईएमएस / 12/12/2025