क्षेत्रीय
12-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रैडर्स (कैट) द्वारा एक लम्बे समय से आभूषण व्यवसाईयों को धारा 411 जो वर्तमान में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 हो गई है, में निष्पक्ष जांच हेतु मध्यप्रदेश शासन से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाये जाने की मांग की जा रही है। पूर्व में महाधिवक्ता आर.डी.जैन, अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी जी से कैट का प्रतिानिधि मण्डल मिला था और मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) बनाये जाने के लिये सुझाव देने का आग्रह किया था। हाल ही में बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। अतः कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने उसकी प्रति पुलिस महा निदेशक कैलाश मकवाना को भेजकर मांग की है कि मध्यप्रदेश राज्य में भी आभूषण व्यवसयाईयों/जोहरी/ स्वर्णकार आदि के लिये भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 के अन्तर्गत संबंधित मामलों की निष्पक्ष जांच हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाय। इस संबंध में कैट शीघ्र ही आभूषण व्यवसाईयों की बैठक कर मुख्यमंत्री म.प्र.शासन, जिनके पास गृह विभाग भी है एवं पुलिस महा निदेशक कैलाश मकवाना जी से भोपाल में भेंट करेगा।