क्षेत्रीय
12-Dec-2025


राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने तथा इस अवसर पर राज्य शासन द्वारा प्रदेश और जिले के विकास के लिए किए गए प्रयासों/उपलब्धियों आदि से अवगत कराने एवं आगामी कार्ययोजना पर विचार विमर्श हेतु जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक 13 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10.30 बजे मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिला विकास सलाहकार समिति के सदस्य जिले के सांसदगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य सम्मिलित होंगे। बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री श्री पंवार की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी। kishor verma ems 12/12/2025