खेल
12-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया चैम्पियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहा! मेजबान राज्य के युवा सितारों कनिष्क खथुरिया और असमी रघुवंशी ने अपने-अपने वर्ग के एकल और युगल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब पर कब्जा जमाया और प्रदेश का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट का समापन समारोह अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर और इंदौर टेनिस क्लब के ट्रस्टी प्रमोद जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह का संचालन इरफान अहमद ने किया। बालक वर्ग (अंडर-18) के एकल फाइनल में कनिष्क खथुरिया (म.प्र.) ने वीर महाजन (महा.) के खिलाफ हार नहीं मानने वाला जज्बा दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। पहला सेट 4-6 से गंवाने के बावजूद, कनिष्क ने अविश्वसनीय वापसी की और अगले दोनों सेट 6-1, 6-1 से जीतकर बाजी पलट दी। इसके बाद, युगल मुकाबले में भी कनिष्क ने अदवेता नागर (गुज.) के साथ मिलकर, गौतम वेंकटेश और प्रद्युम्न तथाचार (तमि.-महा.) की जोड़ी को 6-0, 7-5 से मात देकर अपना दूसरा ख‍िताब पक्का किया। दूसरी ओर, बालिका वर्ग (अंडर-18) में असमी रघुवंशी ने अपनी दृढ़ता और कौशल का प्रदर्शन किया। एकल फाइनल में, असमी ने राज्य की ही इंसियाह महुवाला को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-1, 3-6, 6-3 के स्कोर से हराकर ट्रॉफी उठाई। युगल फाइनल में, असमी ने इंसियाह महुवाला के साथ जोड़ी बनाकर सोनिया दत्ता और ऋषिना त्रिपाठी की जोड़ी को 6-2, 6-1 के सीधे सेटों से हराया। इस प्रशंसनीय जीत के साथ, असमी ने भी कनिष्क की तरह टूर्नामेंट में दोहरा ताज पहना। इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि मध्य प्रदेश जूनियर टेनिस सर्किट में एक मजबूत शक्ति बनकर उभर रहा है। प्रकाश/12 दिसम्बर 2025