:: रायपुर में पहले दिन का खेल समाप्त : तीन दिवसीय मुकाबले में आंध्र 132 रन पीछे; जैन ने 5 रन देकर झटके 3 विकेट :: रायपुर/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई की प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के तीन दिवसीय एलीट ग्रुप लीग राउंड-2 मुकाबले का पहला दिन आरडीसीए ग्राउंड, रायपुर में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त जंग का गवाह बना। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 74.1 ओवरों में 167 रन पर सिमट गई। मध्य प्रदेश की पारी में अथर्व पटेल ने असाधारण धैर्य दिखाते हुए 158 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 61 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद, अथर्व ने नैतिक जैन (30) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने टीम को संभाला। आंध्र प्रदेश के लिए जी. गौतम (3/48) और के. गौतम आर्य (3/28) ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए मध्य प्रदेश को बड़े स्कोर से रोका। जवाब में, मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने दिन के अंतिम सत्र में जबरदस्त पलटवार किया। लेग-स्पिनर नैतिक जैन ने गेंद से चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए मात्र 6 ओवर में 5 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसमें आंध्र के कप्तान के. भानुश्री हर्षा का विकेट भी शामिल था। नैतिक की घातक गेंदबाजी के दम पर, आंध्र प्रदेश ने दिन का खेल समाप्त होने तक 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं। पहले दिन के स्टंप्स तक, आंध्र प्रदेश अभी भी मध्य प्रदेश के स्कोर से 132 रन पीछे है। जैन के इस शानदार प्रदर्शन ने तीन दिवसीय इस मैच को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया है, जिससे दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। :: संक्षिप्त स्कोर :: मध्य प्रदेश पहली पारी : 167/10 (74.1 ओवर) (अथर्व पटेल 61, नैतिक जैन 30; जी. गौतम 3/48, के. गौतम आर्य 3/28) आंध्र प्रदेश पहली पारी (दिन 1 स्टंप्स) : 35/3 (13 ओवर) (केएनवी कौशिक 18; नैतिक जैन 3/5) प्रकाश/12 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - नैतिक जैन (म.प्र.)