:: रांची में अनसीडेड खिलाड़ियों का जलवा, यूथ गर्ल्स वर्ग में भी शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी धराशायी :: रांची (ईएमएस)। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में जारी पाँचवीं यूटीटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले बड़े नाटकीय उलटफेरों से भरे रहे। चैंपियनशिप के पहले ही चरण में कई शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना सबसे बड़ा घटनाक्रम रहा। पुरुष एकल ड्रॉ में शीर्ष सीड अंकुर भट्टाचार्जी के बाहर होने से निचले पायदान के खिलाड़ियों के लिए खिताब जीतने की उम्मीदें जग गई हैं। महिला वर्ग में विनाशकारी अपसेट देखने को मिला। दूसरी वरीयता प्राप्त यशस्विनी घोरपड़े (पीएसपीबी) को अनन्या चंदे के हाथों सीधे तीन गेमों (8-11, 4-11, 9-11) से करारी हार झेलनी पड़ी। अनन्या के आक्रामक खेल और तेज काउंटर-अटैक ने यशस्विनी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया, जो दिन का सबसे सनसनीखेज परिणाम रहा। हालांकि, शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वस्तिका घोष ने अपनी लय बनाए रखी और 3-1 से आसान जीत दर्ज की। वहीं, अनुभवी मधुरिका पाटकर ने मुनमुन कुंडू के खिलाफ पाँच गेमों तक चली कड़ी लड़ाई में 16-14 के स्कोर के साथ निर्णायक गेम जीतकर रोमांचक जीत हासिल की। पुरुष एकल वर्ग में, दूसरी वरीयता प्राप्त पायस जैन (दिल्ली) ने एक शुरुआती झटका झेलने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने पहला गेम (3-11) गंवाने के बावजूद अनिर्बान घोष (आरएसपीबी) को अगले तीन गेमों में 11-7, 11-6, 11-7 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में, अनसीडेड खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। मोहम्मद अली (तेलंगाना) ने कड़े संघर्ष में जीत हासिल की, जबकि संनिल शेट्टी (पीएसपीबी) ने भी अगले दौर का टिकट कटाया। यूथ अंडर-19 वर्ग में भी यही कहानी दोहराई गई। जहाँ लड़कों के वर्ग में शीर्ष चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ी (प्रियनुज भट्टाचार्य, पी.बी. अभिनंद, एम.आर. बालमुरुगन और पुनीत बिस्वास) कठिनाई से सही, लेकिन अगले दौर में पहुँच गए, वहीं यूथ गर्ल्स में शीर्ष खिलाड़ी धराशायी हो गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त एम. हंसिनी (तमिलनाडु) दूसरे ही राउंड में क्वालिफायर मौबोनी चटर्जी से हारकर बाहर हो गईं, जबकि चौथी वरीयता प्राप्त अनन्या मुरलीधरन को भी सयानिका माजी (दिल्ली) ने सीधे गेमों में बाहर का रास्ता दिखाया। इस बड़े उलटफेर ने खिताब की दौड़ को पूरी तरह से खुला छोड़ दिया है। रांची में यह चैंपियनशिप अब अपने रोमांचक अंतिम चरणों में प्रवेश कर चुकी है, जहाँ नए और अप्रत्याशित दावेदारों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिलेगा। प्रकाश/12 दिसम्बर 2025