गिरिडीह(ईएमएस)। जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह चंदनटांड में आज एक दिल को झकझोर देने वाली घटना घटित हुई। यहां एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मृतक बच्चे की मां ने अपने पति और सास ससुर पर ही बच्चे की हत्या करने का आरोप लगायी है। पचम्बा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। मृतक बच्चा मोसफडीह निवासी राजन कुमार वर्मा का चार वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार वर्मा था। ऋषि की मौत की सूचना पर मोसफडीह पहुंचे ऋषि की मां ममता देवी और नाना सुरेश प्रसाद महतो ने ऋषि की हत्या का आरोप उसके पिता राजन कुमार, दादा अर्जुन महतो, दादी जितनी देवी समेत अन्य लोगों पर लगाया है। उन्होंने बताया कि ऋषि के पिता राजन वर्मा और माँ ममता देवी के बीच पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा है। ऋषि के पिता राजन अक्सर नशे की हालत में ममता और उसके बच्चों के साथ मारपीट करता था। कई बार इसे लेकर पंचायती हुई थी। लेकिन राजन की आदत में कोई सुधार होने से अजीज आकर ममता ने गांव के लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपने मायके चली आयी थी लेकिन बेटा ऋषि को उसके पिता राजन ने अपने पास ही रख लिया था। मृतक ऋषि के नाना सुरेश महतो ने बताया कि आज सुबह दामाद राजन ने फोन कर ऋषि के मौत की सूचना दी। सूचना मिलते ही हमलोग पहुंचे तो देखा कि ऋषि के पूरे शरीर पर कई ज़ख्म के निशान थे। उन्होंने ऋषि को काफी बेरहमी से प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए पचम्बा थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। राजेश कुमार /ईएमएस/ 12 दिसम्बर 2025