गिरिडीह(ईएमएस)। गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के इन दिनों अपराधियों के लिये काफी सेफ जोन बनता जा रहा है। यहां अपराधी अब रात के अंधेरे में नहीं बल्कि, दिन के उजाले में अपराध को अंजाम देकर बड़े ही शान से निकल जाते है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है। इसी थाना क्षेत्र के द्वारपहारी में अहले सुबह तीन बाईक सवार अपराधियों ने एक डॉक्टर के घर को निशाना बनाया। अपराधियों ने उनके घर मे ही संचालित मेडिकल स्टोर और घर पर धावा बोलकर डॉक्टर दम्पत्ति को बंधक बना नगदी समेत लाखों के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉ हरिंदर कुमार अहले सुबह मॉर्निंग वॉक से जैसे ही वापस लौटे, पूर्व से उनके मेडिकल स्टोर के समीप मौजूद बाइक सवार तीन अपराधी में से एक ने, दवा लेने की बात कह उनके साथ उनके घर में प्रवेश किया। फिर एक-एक कर सभी अपराधी घर के अंदर घुस गए और डॉक्टर दम्पत्ति को बंधक बना नगदी समेत लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गये। अपराधियों के फरार होते ही डॉक्टर दम्पत्ति द्वारा शोर मचाने पर आस - पास के लोगों की भीड वहां जुट गई। वहीं घटना की सूचना जमुआ थाना को पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है। राजेश कुमार /ईएमएस/ 12 दिसम्बर 2025