सीएम धामी के निर्देशन में आईआईटी रुड़की के सहयोग से तैयार भूदेव ऐप को सभी से अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की अपील हरिद्वार (ईएमएस)। उत्तराखंड प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील प्रदेश है, जहां भूकंप की घटनाएं गठित होती रहती हैं भूकंप से उत्तराखंड वासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भूकंप आने से पूर्व इसकी जानकारी समय से उपलब्ध हो जाएगी, जिससे कि आमजन जन मानस अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके, जिसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आईआईटी रुड़की के सहयोग से भूदेव ऐप तैयार किया गया है, जो भूकंप आने से पूर्व ही भूदेव ऐप के माध्यम से मोबाइल फोन पर अलर्ट कर देने की सूचना उपलब्ध हो जाएगी, जिससे कि संबंधित व्यक्ति समय रहते अलर्ट होते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश एवं जनपद वासियों से अपील की है कि अपनों व अपने रिश्तेदारों तथा परिचितों की सुरक्षा के लिए सभी लोग अपने मोबाइल फोन पर भूदेव ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे। सीएम ने कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए तैयारी एवं समझदारी दोनों बहुत जरूरी है आपदा सुरक्षित उत्तराखंड निर्माण में सभी सहभागी बने। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/12 दिसंबर 2025