नई दिल्ली,(ईएमएस)। उत्तर भारत में बढ़ती ठंड के साथ घना कोहरा जनजीवन पर भारी पड़ने लगा है। बिहार और उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है, जबकि सड़कों पर दृश्यता घटने से कई जगह गंभीर सड़क हादसे हुए हैं। बिहार में कोहरे का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है। रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12304 पूर्वा एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से चल रही है। वहीं, नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल जाने वाली 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे लेट है। नई दिल्ली–राजगीर 12392 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी करीब 1 घंटा 25 मिनट देरी से चल रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का असर और ज्यादा दिख रहा है। बालुरघाट से भटिंडा जंक्शन जाने वाली 15733 फरक्का एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे की देरी से चल रही है। आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर जाने वाली 12436 जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 3 घंटे 50 मिनट लेट है, जबकि हावड़ा से प्रयागराज रामबाग जाने वाली 12333 विभूति एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे की देरी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है। फॉग सेफ्टी डिवाइस कोहरे से निपटने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने तैयारी तेज कर दी है। मंडल अधिकारी के अनुसार, ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाए जा रहे हैं। यह तकनीक कम दृश्यता में लोको पायलट को सिग्नल, ट्रैक मार्किंग और अहम लोकेशन पहचानने में मदद करती है। साथ ही ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है। यूपी में सुबह रहा घना कोहरा उत्तर प्रदेश में भी कोहरे और शीतलहर का कहर देखने को मिला है। लखनऊ, जौनपुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत 30 से ज्यादा जिलों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई जगह दृश्यता 20 मीटर तक सिमट गई। कोहरे के कारण 5 अलग-अलग सड़क हादसों में 20 वाहन आपस में टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की सड़क दुर्घटना में दो कारोबारियों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। मेरठ-दिलली एक्सप्रेस-वे पर 12 वाहन भिड़े गाजियाबाद में मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर 12 वाहन भिड़ गए। उन्नाव में लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस कंटेनर से टकरा गई, जिसमें बस चालक की मौत हो गई। आजमगढ़ में कार पेड़ से टकराने से गाजीपुर के दो कारोबारियों की जान चली गई। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर इधर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। गाजियाबाद में एक्यूआई 460 और नोएडा में 472 दर्ज किया गया, जिसके चलते ग्रेप के स्टेज-चार की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। हिदायत/ईएमएस 14दिसंबर25