युगल वर्ग में सात्विक-चिराग संभालेंगे कमान नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अगले साल तीन से आठ फरवरी तक चीन के किंगदाओ में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु , लक्ष्य सेन के आलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी को भी शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में गत विजेता है जबकि पुरुष टीम ने पूर्व में कांस्य पदक जीते थी। बीएआई ने कहा, ‘रैंकिंग, प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर चयनित महिला टीम की कमान एक बार फिर सिंधु संभालेंगी। पुरुश्य एकल में लक्ष्य टीम के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी होंगे। वहीं किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, अमेरिकी ओपन विजेता आयुष शेट्टी और तरुण मन्नेपल्ली को भी शामिल किया गया है। सात्विक-चिराग पुरुष युगल वर्ग में टीम की अगुवाई करेंगे उनकी टीम में साई प्रतीक के और पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय के साथ ही हरिहरन अमसाकरुणन भी शामिल हैं। वहीं महिला वर्ग में सिंधु के साथ ही तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा, रक्षिता श्री संतोष रामराज और मालविका बंसोड़ रहेंगे। गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली महिला युगल में भारत की अगुवाई करेंगी। टीमें : पुरुष : लक्ष्य सेन, आयुष शेट्टी, किदांबी श्रीकांत, प्रणय एचएस, थारुन मन्नेपल्ली, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय, साई प्रतीक के, हरिहरन अमसाकरुणन। महिला : पीवी सिंधू, उन्नति हुडा, तन्वी शर्मा, रक्षिता श्री संतोष रामराज, मालविका बंसोड़, त्रीसा जॉली, गायत्री गोपीचंद, प्रिया कोंजेंगबम, श्रुति मिश्रा, तनीषा क्रास्टो। ईएमएस 13 दिसंबर 2025