मुम्बई (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर को मिनी नीलामी के पहले रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब वेंकटेश 16 दिसंबर को होने वाली नीलामी में दो करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरेंगे। वहीं केकेआर के कोच अभिषेक नायर ने वेंकटेश की जमकर प्रशंसा करते हुए उसे पिछले सत्र में अपनी टीम में जोड़ने का कारण बताया है। नायर ने कहा है वेंकटेश अय्यर को उसके रवैये के कारण टीम में शामिल किया था। वेंकेटेश को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की मिनी-नीलामी में केकेआर ने अपने साथ रखा है। नायर ने कहा कि ट्रायल के दौरान वेंकटेश के आँकड़ों की बजाय उनके खेलने के अंदाज पर हमने ध्यान दिया। हमने देखा कि पहले दिन बेहतर प्रदर्शन के बाद भी वेंकटेश ने कभी हमार ओर देखकर प्रभावित करने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने किसी को खुश करने की कोशिश नहीं की। मुझे लगा कि उनमें बहुत ज़्यादा रवैया है जो अच्छा संकेत है। उन्होंने दूसरे दिन, हमने उसे खेलने का अवसर दिया। अंतिम ओवर में, जब हमारे गेंदबाज़ को परेशानी उसने आगे ब़ढ़कर कहा कि मैं अंतिम ओवर करुंगा। उसने गेंदबाजी की और 18 रन दिए, लेकिन मुझे उसके विपरीत हालातों का सामना करने का तरीका पसंद आया। अपने करियर मे साल 2021 में, वेंकटेश ने अच्छी शुरुआत की और अपने पहले सत्र के दस मैचों में 370 रन बनाए, जिससे केकेआर फाइनल में पहुँच गया पर वह चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए। 2024 में अपने खिताब जीतने वाले वर्ष में, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने फिर से 370 रन बनाए। 2025 में हालात उन्होंने 11 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 20.28 की औसत से केवल 142 रन बनाये जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। ईएमएस 13 दिसंबर 2025