खेल
13-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी में इस बार कई स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। इनमें कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे। आबूधाबी में होने वाली इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी जरुरत के अनुसार खिलाड़ियों को खरीदेंगी। इस नीलामी में कुछ ऐसे भी विदेशी खिलाड़ी है, जिनपर काफी रकम खर्च की जा सकती है। ऑलराउंडरों के साथ ही बेहतर फिनिशर शामिल करने पर टीमों की नजरें रहेंगी। इसलिए इन खिलाड़ियों की भारी मांग रहेगी इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें कैमरून ग्रीन : नीलामी में सबसे अधिक रकम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर लग सकती है। ग्रीन टी20 क्रिकेट की टॉप प्रतिभाओं में से एक हैं और चोट के कारण एक सत्र से बाहर रहने के बाद, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं। साल 2023 के सीजन में 50.22 के औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट वाले ग्रीन का किसी न किसी टीम में जाना लगभग तय है. यह भी संभव है कि उन्हें 20 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदा जाए मथीसा पथिराना : श्रीलंका के मथीसा पथिराना नीलामी में डेथ ओवरों के लिए सबसे अच्छे गेंदबाजों में शामिल हैं। यॉर्कर डालने में कुशल पथिराना के 2025 के बाद शानदार वापसी करने की उम्मीद है। ऐसे में उनकी फ्रैंचाइजी सीएसके उनपर पफिर से बोली लगा सकती है। वानिंदु हसरंगा : श्रीलंकाई ऑलराउंडर, वानिंदु हसरंगा निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही स्पिनर भी हैं। टीमें किसी विदेशी स्पिनर को मौका देने से बचती रही हैं पर पारी के अंत में एक दमदार गेंदबाज के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें सीएसके के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद औार राजस्थानप रॉयल्स जैसी टीमें खरीद सकती है। ईएमएस 13 दिसंबर 2025