नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टी20 टीम में फिलहाल जगह न मिलने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर खुद को साबित करने में जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले इस छोटे ब्रेक का उन्होंने सकारात्मक इस्तेमाल किया है और घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार 12 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिराज ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया। इस मैच में उन्होंने 3.5 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 अहम विकेट झटके और टीम की जीत की नींव रखी। उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सिराज की सटीक लाइन-लेंथ और तेज रफ्तार ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उनकी गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद की टीम मुंबई को 131 रन के स्कोर पर ही समेटने में कामयाब रही। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने बेहद आक्रामक अंदाज अपनाया और 11.5 ओवर में ही 9 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस आसान जीत के हीरो बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर 7 चौके और 4 लंबे छक्कों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। हालांकि मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद सिराज की खेल भावना की रही। जब उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार लेने के लिए बुलाया गया तो उन्होंने सीनियर खिलाड़ी होने का परिचय देते हुए यह सम्मान अपने साथी खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल के साथ साझा कर लिया। सिराज का मानना था कि टीम की जीत में तन्मय की पारी उतनी ही अहम थी, जितनी उनकी गेंदबाजी। उनके इस जेस्चर ने न सिर्फ तन्मय का हौसला बढ़ाया, बल्कि ड्रेसिंग रूम में टीम स्पिरिट की मिसाल भी पेश की। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे थे, लेकिन वनडे और टी20 टीम में उनका नाम नहीं चुना गया। इसके बावजूद सिराज क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं और घरेलू टूर्नामेंटों में लगातार मेहनत कर रहे हैं। उनका यह प्रदर्शन साफ संकेत देता है कि वह फिटनेस, फॉर्म और जज्बे के मामले में पूरी तरह तैयार हैं और चयनकर्ताओं को एक बार फिर मजबूर कर रहे हैं कि वे उनके नाम पर गंभीरता से विचार करें। डेविड/ईएमएस 13 दिसंबर 2025