खेल
13-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बनी भारतीय क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। टीम इंडिया का अगला बड़ा सपना 1000 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का है। भारतीय क्रिकेट का सफर 1932 में शुरू हुआ था, जब टीम ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला, लेकिन पहली जीत के लिए भारत को करीब 20 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार 1952 में मद्रास में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत ने भारतीय क्रिकेट के खाते में पहली सफलता दर्ज कराई। भारतीय क्रिकेट को असली पहचान 1983 में मिली, जब कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे-धीरे खुद को विश्व क्रिकेट की ताकत के रूप में स्थापित किया। समय के साथ उतार-चढ़ाव जरूर आए, लेकिन भारत ने लगातार खुद को मजबूत किया और आज टीम इंडिया दो वनडे वर्ल्ड कप, दो टी20 वर्ल्ड कप और तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। अब तक भारत ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर कुल 1931 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से 928 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 709 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 18 मैच टाई रहे, 224 ड्रॉ हुए और 52 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। 1000 जीत के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए भारत को अभी 72 और मैच जीतने होंगे। हाल के वर्षों में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। 1 जनवरी 2023 से अब तक भारत ने 153 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से 103 में जीत हासिल की है। मौजूदा शेड्यूल और औसत प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो से तीन साल के भीतर टीम इंडिया 1000 जीत के इस जादुई आंकड़े को छू सकती है। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर 1163 मुकाबले जीते हैं। भारत इस सूची में दूसरे स्थान पर है। फॉर्मेट के लिहाज से देखें तो भारत को सबसे ज्यादा सफलता टी20 क्रिकेट में मिली है, जहां टीम 173 जीत के साथ दुनिया में सबसे आगे है। वनडे क्रिकेट में भारत ने 570 मुकाबले जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में 185 जीत के साथ टीम चौथे पायदान पर बनी हुई है। ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट इतिहास रचने के बेहद करीब खड़ा है। डेविड/ईएमएस 13 दिसंबर 2025