इन्दौर (ईएमएस) वर्ष की आखिरी नेशनल लोक अदालत आज शुरू हो गई, नगर निगम इन्दौर ने भी इस लोक अदालत को लेकर जबरदस्त गंभीरता और प्रशासनिक तत्परता का परिचय दिया है। निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव की सशक्त अगुवाई में पूरा निगम अमला टैक्स वसूली को प्रभावी और निर्बाध बनाने के लिए फील्ड में डटा हुआ है। आयुक्त स्वयं सुबह से शहर के अलग-अलग जोनों का निरीक्षण कर रहे हैं, करदाताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं और हर स्तर पर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार निगम ने किसी भी तकनीकी बाधा को लोक अदालत की सफलता में आड़े न आने देने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। यदि पोर्टल में किसी तरह की दिक्कत आती है, तो पीओएस मशीन के माध्यम से तत्काल टैक्स जमा कर उसकी एंट्री की जाएगी, ताकि करदाता को कोई परेशानी न हो और राजस्व वसूली सुचारू बनी रहे। आनन्द पुरोहित/ 13 दिसंबर 2025