- डबल इंजन सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का बड़ा हमला भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की डबल इंजन सरकार की कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश में अराजकता और अपराध का माहौल होने का आरोप लगाया। ईएमएस से हुई खास बातचीत में बच्चन ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखे जाने की घटना पर गंभीर सवाल उठाया। बच्चन ने कहा, जब केंद्र सरकार को यह पत्र लिखना पड़ रहा है कि उनके खुद के मंत्री (शिवराज सिंह चौहान) मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सीधे तौर पर प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर की पोल खोलता है। कांग्रेस नेता बाला बच्चन ने मोहन सरकार के गृह मंत्रालय को पूरी तरह फेल बताते हुए गंभीर आंकड़े पेश किए। उन्होंने कहा कि राज्य में 5 पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है, जो पुलिस बल की सुरक्षा स्थिति को दर्शाता है। इससे भी गंभीर बात यह है कि राज्य में पुलिसकर्मियों के खिलाफ ही 329 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 48 मामले सिर्फ भोपाल में पंजीकृत हैं। बच्चन ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि, यहाँ की स्थिति यह है कि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। सिंगरौली में जंगलराज का आरोप बाला बच्चन ने सिंगरौली जिले की स्थिति का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वहां पूरी तरह से जंगलराज और अंधा कानून का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अपराध को नियंत्रित करने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई है और राज्य की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह तुरंत कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करे।