सुरेन्द्रनगर (ईएमएस)| जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाटड़ी तालुका के नावियाणी गांव के पास हुए हादसे में तीन युवकों की मौत की घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि लखतर–विरमगाम हाईवे पर एक और भीषण दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विरमगाम हाईवे पर रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे में एक नाबालिग और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गई, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सुरेंद्रनगर जिले के लखतर तालुका के भास्करपरा गांव निवासी 17 वर्षीय महेश (मायाभाई) लोरिया और 30 वर्षीय किशनभाई रेथलिया बाइक पर सवार होकर विठ्ठलापरा से रामछापरी की ओर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रहे थे। देर रात हाईवे पर रॉन्ग साइड से तेज गति में आ रहे एक आइशर ट्रक के चालक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के भारी टायर दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गए, जिससे किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक भी पलट गई, लेकिन चालक बिना किसी मदद के ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर विरमगाम रूरल पुलिस का काफिला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। फिलहाल विरमगाम रूरल पुलिस ने दुर्घटनाजन्य मौत का मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है।