क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


बस्ती (ईएमएस)। राजनीति सेवा और समर्पण का क्षेत्र है किन्तु इन दिनों जब सियासत करने वालों पर कई सवालिया निशान हो महादेवा विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी रोहित आर्य उदाहरण बनकर उभर रहे हैं। महादेवा विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी रोहित आर्य इन दिनों अपनी निरंतर समाजसेवी गतिविधियों को लेकर न सिर्फ महादेवा विधानसभा बल्कि पूरे बस्ती जनपद में चर्चा का विषय बने हुए हैं। विपदा की घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़े होकर उन्होंने जिस तरह मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है, वह लोगों के दिलों को छू रहा है। हाल ही में महादेवा विधानसभा क्षेत्र के चिलवानिया गांव निवासी पवन कुमार राजभर एवं रामू राजभर के छप्पर के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही रोहित आर्य स्वयं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार की स्थिति को समझते हुए यथासंभव आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही रहने के लिए टीन की व्यवस्था, भोजन बनाने हेतु बर्तन, राशन सामग्री, कुर्सी, खाट आदि आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया। रोहित आर्य की इस मदद से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई। इसी तरह महादेवा विधानसभा क्षेत्र के गौरा रोहारी गांव निवासी अमृतलाल के छप्पर के मकान में भी आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही रोहित आर्य बिना विलंब किए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें गैस चूल्हा, खाना बनाने के लिए बर्तन, राशन, कुर्सी, खाट तथा रहने के लिए टीन की व्यवस्था कराई। साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की, जिससे पीड़ित परिवार को दोबारा जीवन की शुरुआत करने में सहारा मिला। केवल अग्निकांड पीड़ित ही नहीं, बल्कि अन्य संकटग्रस्त परिवारों के लिए भी रोहित आर्य मददगार साबित हो रहे हैं। महादेवा विधानसभा क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी सूर्य प्रकाश का हाल ही में निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार गहरे संकट में आ गया। सूर्य प्रकाश ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनके जाने के बाद परिवार के सामने जीवन-यापन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। इस दुखद सूचना के मिलते ही रोहित आर्य पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें आर्थिक सहयोग देने के साथ-साथ परिवार की बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया। रोहित आर्य की इन जनहितकारी और संवेदनशील पहलों की पूरे विधानसभा क्षेत्र में सराहना हो रही है। आमजन का कहना है कि संकट की घड़ी में जो व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़कर मदद करता है, वही सच्चा जनसेवक होता है। लगातार हो रही समाजसेवा के चलते रोहित आर्य की लोकप्रियता महादेवा विधानसभा में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और लोग उन्हें एक संवेदनशील, कर्मठ और जमीनी नेता के रूप में देख रहे हैं। उनके साथ में उदय प्रताप यादव रवि, किसान पुत्र सुनील पटेल, अभय पटेल सिल्लो, दीपक यादव, लवकुश यादव, रजनीश यादव, हर्षित सिंह, अंशु सिंह, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, सतीश कुमार राव, विशाल यादव, राजेश यादव प्रधान चिलवानिया, हनुमान यादव, अमन आर्य, गुलशन आर्य, जय प्रकाश , सुशील कुमार, ऋतिक चौधरी बनकटी, विजय यादव आदि निरन्तर सहयोग के सिलसिले में योगदान कर रहे हैं। ईएमएस/13/12/25