क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दूसरे दिन ग्वालियर की खिलाड़ी साक्षी को आए चक्कर और उल्टियां, खेल प्रशाल में मचा हडक़ंप गुना (ईएमएस)| स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। प्रतियोगिता के दौरान ग्वालियर संभाग की एक महिला धावक अचानक ट्रैक पर ही गिर पड़ी, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। फिलहाल, एथलीट की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। दौड़ पूरी करते ही आई बेहोशी जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के विजयाराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय (मुरार) की धावक साक्षी शनिवार सुबह 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा ले रही थीं। चश्मदीदों और कोच गंभीर सिंह प्रजापति के मुताबिक, साक्षी ने जैसे ही रेस का दूसरा राउंड पूरा किया, उनकी शारीरिक स्थिति बिगडऩे लगी। वे ट्रैक के किनारे खड़ी ही हुई थीं कि उन्हें तेज चक्कर आए और वे उल्टियां करते हुए बेहोश होकर गिर पड़ीं। अचानक हुई इस घटना से खेल मैदान पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मैदान पर तैनात मेडिकल टीम ने संभाला मोर्चा प्रतियोगिता के आयोजक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस द्वारा खेल परिसर में सुरक्षा और स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साक्षी के गिरते ही वहां तैनात एम्बुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। एथलीट को बिना समय गंवाए जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक शारीरिक श्रम या डिहाइड्रेशन के कारण तबीयत बिगड़ सकती है, हालांकि उनकी विभिन्न जांचें कराई जा रही हैं। कलेक्टर ने किया था शुभारंभ, कल होगा समापन गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित यह संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 14 दिसंबर तक चल रही है। शुक्रवार को ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने खेल मशाल प्रज्वलित कर इसका औपचारिक आगाज किया था। प्रतियोगिता में संभाग भर के खिलाड़ी अपना दम-खम दिखा रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि साक्षी की हालत अब खतरे से बाहर है और वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। शेष प्रतियोगिताएं अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी हैं।- सीताराम नाटानी *