बुरहानपुर (ईएमएस)। - इन दिनों कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। शीतलहर के चलते विशेषकर सुबह और रात के समय तापमान काफी नीचे पहुंच गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहों पर यात्रियों, मजदूरों, रिक्शा चालकों और राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए अलाव की सख्त जरूरत है। लेकिन नगर निगम की उदासीनता के कारण इन स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।अलाव न जलने के कारण यात्री ठिठुरने को मजबूर हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात भर रुकने वाले यात्रियों की हालत खराब है। ठंड से बचने के लिए लोग इधरउधर भटकते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिल पा रही है। नगर निगम द्वारा हर वर्ष सर्दी के मौसम में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन इस बार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर निगम की इस लापरवाही को लेकर राजपुरा वार्ड के पार्षद अहफाज मुज्जु मीर ने कड़ा रुख अपनाया है उन्होंने नगर निगम आयुक्त को एक पत्र लिखकर शहर के प्रमुख स्थानों पर तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है। पार्षद ने पत्र में लिखा है कि ठंड के कारण गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है, इसलिए इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। नगर निगम को चहिए तुरंत इस मामले पर संज्ञान ले और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि नगर निगम की जिम्मेदार छवि भी सामने आएगी। कड़ाके की ठंड में अलाव जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना नगर निगम प्रशासन का नैतिक और सामाजिक दायित्व भी है। ईएमएस/13/12/25