राष्ट्रीय
13-Dec-2025
...


-ममता भावुक हो मेसी और खेल प्रेमियों से मांगी माफी कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती क्रीड़ांगन में फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था पर गहरा दुख जताया है। शनिवार 13 दिसंबर को सामने आई इस घटना के बाद सीएम ने इसे कुप्रबंधन करार देते हुए न सिर्फ नाराजगी जाहिर की, बल्कि मेसी, खेल प्रेमियों और प्रशंसकों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा, कि वह स्वयं हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ साल्ट लेक स्टेडियम की ओर जा रही थीं, तभी वहां अव्यवस्था, अव्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था और बेकाबू भीड़ की खबरें सामने आने लगीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे मैं बेहद व्यथित और स्तब्ध हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेसी, सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगती हूं। मुख्यमंत्री ममता ने स्पष्ट किया, कि राज्य सरकार इस घटना को हल्के में नहीं ले रही है और इसकी गहराई से जांच की जाएगी। उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल जांच कमेटी के गठन की घोषणा की। इस समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस सुधारात्मक उपाय सुझाने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की ऐतिहासिक फुटबॉल संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर स्टेडियम में बेकाबू भीड़ के वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बंगाल और फुटबॉल हमेशा एक-दूसरे के पर्याय रहे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार के दौर में यह पहचान कमजोर हुई है। इस पूरे मामले को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। हिदायत/ईएमएस 13दिसंबर25