राष्ट्रीय
13-Dec-2025
...


-कहा- सुरक्षा प्राप्त करने गैंग को कर रहे बदनाम नई दिल्ली,(ईएमएस)। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को धमकी मिलने के दावे के मामले में एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। इस प्रकरण में अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक कथित ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि गैंग ने पवन सिंह को किसी भी तरह की धमकी नहीं दी है। यह ऑडियो गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर की ओर से जारी किया गया है। वायरल ऑडियो में हरि बॉक्सर दावा करता सुनाई देता है कि पवन सिंह को न तो गैंग की तरफ से कोई फोन कॉल किया गया और न ही किसी प्रकार की धमकी दी गई। उसने कहा कि इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है। हरि बॉक्सर के मुताबिक, संभव है कि पवन सिंह सुरक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से इस तरह का दावा कर रहे हों। ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने यह भी आरोप लगाया कि पवन सिंह उनके खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं और उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, जबकि हकीकत में गैंग की ओर से कोई धमकी नहीं दी गई। उसने दो टूक कहा कि इस मामले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई लेना-देना नहीं है और नाम जानबूझकर बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, ऑडियो में कही गई कुछ बातें काफी गंभीर और विवादित भी हैं। हरि बॉक्सर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो भी करता है, खुलेआम करता है। इसमें आगे यह भी कहा गया है, कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे हम धमकी नहीं देंगे, बल्कि एके-47 की गोलियों से भून देंगे। इस बयान ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पवन सिंह ने खुद को जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। अब वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां इसकी सत्यता की जांच कर रही हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ऑडियो वास्तव में हरि बॉक्सर का है या नहीं और इसके पीछे किसका मकसद है। हिदायत/ईएमएस 13दिसंबर25