ट्रेंडिंग
14-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी से मुलाकात की। मेसी ने उन्हें साइन की हुई जर्सी भेंट की। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी राजनीतिक मैदान में सक्रिय हो गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का कांग्रेस खुलकर विरोध कर रही है। राहुल गांधी ने कई अवसरों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी, हालांकि चुनाव परिणामों में इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा। अब कांग्रेस इसी एसआईआर के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली आयोजित कर रही है। पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को आमंत्रित नहीं किया है, इसलिए माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अकेले आगे बढ़ना चाहती है और इसका पूरा श्रेय खुद लेना चाहती है। रैली वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी। रैली से पहले कांग्रेस सांसद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव कराने के लिए अब न्यूट्रल अंपायर की कमी खल रही है और यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।वेणुगोपाल ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस लंबे समय से चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुद्दा उठा रही है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा आयोजित तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए दावा किया कि इनमें चुनावों के दौरान कथित गड़बड़ियां उजागर की गईं। उनके अनुसार, वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर, दोहरे नाम और अन्य गंभीर कमियां सामने आ रही हैं। पार्टी ने वोट चोरी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया है, जिसमें अब तक पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर एकत्र हो चुके हैं। कार्यकर्ता इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया कि यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ा आधारभूत सवाल है। पार्टी इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति को सौंपने की तैयारी कर रही है और इसके लिए समय भी मांगा गया है। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पार्टी की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बल्कि शिकायतों को नजरअंदाज कर कांग्रेस की आलोचना की जा रही है, जिससे लगता है कि आयोग सत्तारूढ़ दल के पक्ष में खड़ा है। उन्होंने ईवीएम को लेकर भी कई शिकायतों का जिक्र किया। वेणुगोपाल ने बताया कि 14 दिसंबर की रैली पार्टी का आंतरिक कार्यक्रम है, लेकिन इसमें लाखों लोगों की भागीदारी की उम्मीद है। कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र में भी वोट चोरी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। राहुल गांधी ने न केवल आलोचना की, बल्कि चुनाव सुधारों के लिए स्पष्ट सुझाव भी दिए, जैसे वोटर लिस्ट की मशीन रीडेबल कॉपी सभी पार्टियों को उपलब्ध कराना, सीसीटीवी फुटेज को 45 दिनों के बाद नष्ट करने की प्रक्रिया बदलना और ईवीएम की जांच की सुविधा प्रदान करना। यह रैली कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी एसआईआर को लोकतंत्र पर हमला मान रही है। अभियान के जरिए पार्टी जनता में जागरूकता फैला रही है और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है। आने वाले समय में इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस और तेज होने की संभावना है। वीरेंद्र/ईएमएस/14दिसंबर2025