नई दिल्ली,(ईएमएस)। श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भवन में एक नया साधना कक्ष शुरू किया है। यह कक्ष जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूट पर्वत पर स्थित मंदिर परिसर में बनाया गया है। शनिवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इस नई सुविधा का मुख्य उद्देश्य भक्तों को दर्शन के बीच शांतिपूर्ण ध्यान और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है। अब श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन के साथ-साथ गहन शांति और ध्यान का लाभ भी ले सकेंगे। उद्घाटन के समय वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कक्ष श्रद्धालुओं को ईश्वर से जुड़ाव महसूस करने का अवसर देगा। बोर्ड का मानना है कि यह पहल मंदिर के आध्यात्मिक माहौल को और अधिक समृद्ध बनाएगी। यहां बैठकर भक्त ध्यान और साधना कर सकेंगे, जो उनकी तीर्थयात्रा को और अर्थपूर्ण बनाएगा। यह साधना कक्ष माता वैष्णो देवी के गर्भगृह के काफी निकट बनाया गया है। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि यह सुविधा भवन में आध्यात्मिक आधारभूत संरचना को मजबूत करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। बोर्ड निरंतर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। हर महीने लाखों भक्त गहरी आस्था लेकर वैष्णो देवी की यात्रा करते हैं। सीईओ के अनुसार, दर्शन के बाद शांत स्थान की कमी महसूस की जा रही थी। इस कक्ष के शुरू होने से यात्रा का पूरा अनुभव बदल जाएगा। जो श्रद्धालु दर्शन के बाद कुछ पल एकांत में बिताना चाहते हैं, उनके लिए यह आदर्श जगह होगी। यह सुविधा न केवल ध्यान के लिए उपयोगी होगी, बल्कि भक्तों की आध्यात्मिक यात्रा को और गहन बनाएगी। श्राइन बोर्ड की यह पहल लाखों तीर्थयात्रियों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और माता के दरबार में आने वाले अनुभव को यादगार बनाएगी। वीरेंद्र/ईएमएस/14दिसंबर2025