क्षेत्रीय
14-Dec-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 में कोटा ब्लाक के चयनित खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दिला रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जय बिरसा मुंडा रिगरिगा, अम्बे सेवन स्टार पिपरपारा और सेवन स्टार लमकेना की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर पॉइंट टेबल में मजबूत स्थिति बनाई। एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के मार्गदर्शन में कोटा ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा सीजन 12 से 14 दिसंबर तक ग्राम पंचायत पिपरपारा कोटा की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडयि़ों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कोटा ब्लाक और बिलासपुर जिले का नाम रोशन करने का अवसर देना है। पिपरपारा ने नवागांव को 15 अंकों से हराया दूसरे दिन अम्बे सेवन स्टार पिपरपारा ने सोनसाय नवागांव योद्धा को 28-13 के मुकाबले 15 अंकों से हराया। जय बिरसा मुंडा रिगरिगा ने राम प्रसाद मिश्रा कोटा को 23-18 के मुकाबले 5 अंकों से और एमजेआर रानीबछाली को 35-15 के मुकाबले 20 अंकों से हराकर जीत का अभियान जारी रखा। मैच के निर्णायक जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के हर्बन्स कस्तूरिया, बुधराम मरकाम, धन सिंह पोर्ते, शिव शम्भू जगत, नंद कुमार धुर्वे, गजेंद्र निर्मलकर सहित अन्य अधिकारी हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 दिसंबर 2025