क्षेत्रीय
14-Dec-2025


बालाघाट (ईएमएस). खेलो इंडिया-फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत सांसद भारती पारधी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 से 23 दिसंबर तक होगा। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, कुश्ती, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, कराते, एथलेटिक्स (100, 200, 1500 मीटर दौड़, शॉटपुट) और रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं 16 व 17 दिसंबर को मुलना स्टेडियम फुटबॉल मैदान और पुलिस लाइन वॉलीबॉल मैदान बालाघाट में होंगी। शतरंज प्रतियोगिता 16 दिसंबर को मुलना स्टेडियम कराते हॉल में, कुश्ती प्रतियोगिता 17 दिसंबर को मिनी स्टेडियम बरघाट, जिला सिवनी में संपन्न होगी। हॉकी, बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं 22 एवं 23 दिसंबर को मुलना स्टेडियम परिसर बालाघाट में, कराते प्रतियोगिता 22 दिसंबर को और दौड़ व रस्साकशी प्रतियोगिताएं 23 दिसंबर को मुलना स्टेडियम परिसर में होगी। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा स्वस्थ और सशक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ाना है। आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों की सहभागिता अपेक्षित है। भानेश साकुरे / 14 दिसंबर 2025