ऋषिकेश (ईएमएस)। श्री सुखमनी साहिब सेवक जत्था ने लक्ष्मण झूला रोड स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया। इस अवसर पर हरिद्वार देहरादून डोईवाला और आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में कथा-कीर्तन के लिए विशेष रूप से आमंत्रित संत महात्मा भी पहुंचे। कथा वाचक बाबा बंता सिंह मुंडा पिंड वाले और भाई बच्चितर सिंह अनमोल न्यूजीलैंड वालों ने गुरु तेग बहादुर साहिब, माता गुजर कौर, गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे एवं अन्य महान शहीद सिंहों का इतिहास सुनाया। संतों की वाणी सुनकर संगत निहाल हुई। विद्यार्थी गुरमत संगीत बाल विद्यालय, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के छात्रों ने भी अपनी मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर अनवरत चलता रहा। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जत्थे के सदस्यों ने शहीदी दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने से जहां शहीदों के इतिहास को जानने का मौका मिलता है। वहीं गुरु घर में माथा टेकने से खुशियों की प्राप्ति होती है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 दिसंबर 2025