राज्य
14-Dec-2025


जैविक उत्पादों की लगी प्रदर्शनी भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में श्रीअन्न (मिलेट्स) फूड फेस्टिवल का अवलोकन कर जैविक महोत्सव को सराहा। यहाँ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर किसानों से जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित जैविक महोत्सव में अंतर्गत स्थापित गाय की प्रतिमा के साथ फ़ोटो भी खिंचवाए। इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद थे । हरि प्रसाद पाल / 14 दिसम्बर, 2025