राष्ट्रीय
14-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2026 में हज जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने सर्कुलर जारी किया है। इसे लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोगों से अनुरोध किया कि यात्रा करने वाले यात्री जल्द-से-जल्द आवेदन करें। सर्कुलर में कहा गया है कि सभी इच्छुक तीर्थयात्रियों को सूचित किया जाता है कि सऊदी अरब साम्राज्य के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा जारी समय-सीमा के अनुसार, हज-2026 के लिए आवास और सेवा अनुबंधों को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2026 है। लोगों से कहा गया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए और हज ग्रुप ऑर्गनाइजर और प्राइवेट टूर ऑपरेटरों द्वारा पूरी की जाने वाली विभिन्न तैयारी संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए, हज करने के इच्छुक सभी संभावित तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बुकिंग काफी पहले ही सुरक्षित कर लें। सर्कुलर में बताया गया है कि बुकिंग समय पर पूरी करना आवश्यक है ताकि सऊदी अरब साम्राज्य द्वारा हज-2026 के लिए निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवास और परिवहन अनुबंधों को अंतिम रूप देने सहित प्रक्रियात्मक अनुपालन पूरा किया जा सके। सुबोध/ १४-१२-२०२५