राष्ट्रीय
14-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने पेरू में डिहाइड्रेशन से जूझ रहे मरीजों की सहायता के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत ने उपचार के लिए पेरू को 2.5 लाख से अधिक सेलाइन बोतलें उपलब्ध कराईं और दक्षिण अमेरिकी देश के साथ भरोसेमंद साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पेरू में भारत के राजदूत विश्वास सपकाल ने शुक्रवार को यह खेप पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी। पेरू सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत सरकार द्वारा की गई इस सहायता की सराहना की। इनमें स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महानिदेशक अल्बर्टो तेजादा कॉनरॉय, नेशनल सेंटर फॉर द सप्लाई ऑफ स्ट्रैटेजिक हेल्थ रिसोर्सेज (सीईएनएआरईएस) के संयुक्त निदेशक एरिक वास्केज काल्डेरोन और विदेश मंत्रालय के निदेशक एबेल कार्डेनस शामिल थे। भारत ने ग्लोबल साउथ के अपने साझेदारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए पेरू को 32 टन मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें फिजियोलॉजिकल सेलाइन सॉल्यूशन की 2.5 लाख यूनिट शामिल हैं। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “ग्लोबल साउथ के साझेदारों के रूप में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए भारत ने पेरू को 32 टन मानवीय सहायता भेजी है। फिजियोलॉजिकल सेलाइन सॉल्यूशन की 2.5 लाख यूनिट की यह खेप पेरू में डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीजों की सहायता करेगी।” सुबोध/ १४-१२-२०२५