व्यापार
15-Dec-2025


नईदिल्ली (ईएमएस)। नवंबर 2025 में वोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई प्रीमियम स्पोर्ट्स कार को सिर्फ 2 ग्राहकों ने खरीदा। जून 2025 के बाद से इसकी बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसके पीछे एक अहम वजह यह भी है कि वोक्सवैगन इंडिया इसे लिमिटेड यूनिट्स में ही बेच रही है। कंपनी भारत में इसकी केवल 150 यूनिट लाने की योजना पर काम कर रही थी, जिनमें से 138 यूनिट जून में ही बिक चुकी थीं। वोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की एक्स-शोरूम कीमत 53 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसे भारत की सबसे महंगी हैचबैक कारों में शामिल करती है। यह कार सिंगल, फुली-लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है और चार कलर ऑप्शन—मूनस्टोन ग्रे, ओरिक्स व्हाइट, किंग्स रेड मेटैलिक और ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक आती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटा तक सीमित है। डिजाइन के मोर्चे पर गोल्फ जीटीआई का स्पोर्टी अंदाज साफ झलकता है। फ्रंट में हनीकॉम्ब पैटर्न वाला बड़ा एयर डैम, एक्स-शेप फॉग लाइट्स, रेड ‘जीटीआई’ बैज और 18-इंच एलॉय व्हील्स इसे खास बनाते हैं। पीछे स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स, रूफ स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। इंटीरियर में 12.9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और लेदर-रैप्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि वोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को दुनियाभर में एक आइकॉनिक हॉट हैचबैक के तौर पर जाना जाता है, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी कहानी कुछ अलग ही रही। सुदामा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025