अगले तीन दिनों तक नहीं चलेगी शीतलहर भोपाल (ईएमएस)। सोमवार को मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। खासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले तीन दिनों तक शीतलहर नहीं चलेगी। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.2 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरे का असर देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 17 दिसंबर की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होगा। इसका असर अगले दो-तीन दिनों में मध्यप्रदेश में नजर आने लगेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से ठंड एक बार फिर तेज होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 7 डिग्री, जबलपुर में 9.4, ग्वालियर और उज्जैन में 9.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इस समय उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम सक्रिय है, जो जमीन से करीब 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 176 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही है। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। सुदामा नरवरे/15 दिसंबर 2025