व्यापार
15-Dec-2025
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। पोको कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन पोको सी 85 5जी भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट 4जीबी प्लस 128जीबी, 6जीबी प्लस128जीबी और 8जीबी प्लस128जीबी में पेश किया है, जिसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ कुल रैम 16जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन 6000एमएएच की बड़ी बैटरी, 6.9 इंच के डिस्प्ले और 50एमपी एआई कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। कीमत की बात करें तो 4जीबी मॉडल रुपए 11,999, 6जीबी मॉडल रुपए 12,999 और 8जीबी मॉडल रुपए 14,499 में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। पोको सी85 5जी में 6.9-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 120एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के रूप में इसमें मिडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है। इसमें एलपीडीडीआर4 एक्स रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी में 5जी, वायफाय 5, ब्ल्यूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस और 3.5 एमएमहेडफोन जैक शामिल हैं। यह मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पाव ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50एमपी का मेन रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की 6000एमएएच बैटरी 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस एंड्राएड 15 आधारित हायपरओएस 2 पर चलता है और आईपी64 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। सुदामा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025