व्यापार
15-Dec-2025
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। चाइनीज कंपनी ओप्पो ने अपनी ए6 सीरीज के नए स्मार्टफोन ओप्पो ए6एल को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत चीन में करीब रुपए 22,900 रखी गई है। यह फोन अपनी पावरफुल 7000एएमएच बैटरी, मजबूत ड्यूरेबिलिटी और हाई-एंड कैमरा फीचर्स की वजह से चर्चा में है। यह तीन रंगों मैग्नोलिया व्हाइट, बिगोनिया पिंक और ओशन ब्लू में उपलब्ध होगा। ओप्पो ए6एल में 6.8-इंच का ओएलईडी फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो 120एचझेड रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को क्रिस्टल शील्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिससे यह परफॉर्मेंस के मामले में काफी मजबूत बन जाता है। डिवाइस में यूएफएस 3.1 स्टोरेज और एलपीडीडीआर4एक्स रैम का संयोजन दिया गया है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 15 आधारित कलर ओएस 15 पर चलता है और आईपीP68/69 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से मजबूत सुरक्षा प्रदान करता है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। यह मॉडल ओप्पो के13एस और ए6 जीबी/मैक्स का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50एमपी का ओआईएस सपोर्ट वाला मेन कैमरा और 2एमपी का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 7000एमएएच की है, जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुदामा/ईएमएस 15 दिसंबर 2025