व्यापार
15-Dec-2025
...


सेंसेक्स 54, निफ्टी 19 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 54.30 अंक टूटकर 85,213.36 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी भी 19.65 अंक नीचे आकर 26,027.30 अंकों पर बंद हुआ। वहीं पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर गिरावट पर बंद हुए। वहीं 14 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। इसी प्रकार निफ्टी की 50 में से केवल 22 कंपनियों के शेयर ही तेजी के साथ बंद हुए। वहीं बची हुई 27 कंपनियों के शेयर नीचे आये जबकि एक कंपनी के शेयर में बदलाव नहीं रहा। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं ट्रेंट के शेयर 1.11 फीसदी, एचसीएल टेक 0.68 फीसदी, इंफोसिस 0.57 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.53 फीसदी, टाटा स्टील 0.52 फीसदी, टीसीएस 0.42 फीसदी, एलएंडटी 0.40 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.37 फीसदी, आईटीसी 0.37फीसदी। वहीं दूसरी ओर, सोमवार को मारुति सुजुकी के शेयर 0.89 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 0.81 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.75 फीसदी, टाइटन 0.64 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.56 फीसदी, भारती एयरटेल 0.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.53 फीसदी, पावरग्रिड 0.53फीसदी, एनटीपीसी 0.37 फीसदी। इससे पहले आज सुबह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कमजोरी के साथ 84,891 अंक पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढ़ता गया, जिससे इंडेक्स और नीचे फिसल गया। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 363.30 अंक की गिरावट के साथ 84,904.36 अंक पर कारोबार करता नजर आया। बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में दबाव का असर सेंसेक्स पर साफ दिखाई दिया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 25,930 अंक पर खुला। शुरुआती सत्र में इसमें और कमजोरी आई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सीमित दबाव देखने को मिला। एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। वॉल स्ट्रीट में पिछले सप्ताह के अंत में आई कमजोरी का असर इन बाजारों पर पड़ा। निवेशकों ने एआई आधारित तेजी से कुछ समय के लिए दूरी बना ली। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.16 फीसदी टूट गया, जापान का निक्केई 225 में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.66 फीसदी फिसल गया। अमेरिका में भी कमजोरी: अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। निवेशकों ने टेक्नोलॉजी शेयरों से पैसा निकालकर अन्य सेक्टरों में लगाया। इससे एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 1.07 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 1.69फीसदीऔर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ईएमएस 15 दिसंबर 2025