प्रोविडेंस (रोड आइलैंड)। अमेरिका की प्रतिष्ठित आइवी लीग संस्था ब्राउन यूनिवर्सिटी में शनिवार को हुई गोलीबारी के मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। इस हमले में दो छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य घायल हुए थे। घटना के बाद हिरासत में लिए गए एकमात्र ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ को जांच की दिशा बदलने के बाद रिहा कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार देर रात यह जानकारी दी। रोड आइलैंड के अटॉर्नी जनरल पीटर नेरोन्हा ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति के खिलाफ अब उसे ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ मानने का कोई आधार नहीं है। उसकी रिहाई के बाद फिलहाल पुलिस के पास कोई नामजद संदिग्ध नहीं है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मामले की जांच तेज करने और सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के जरिए हमलावर की पहचान करने की बात कही है। शनिवार को यह गोलीबारी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग भवन में फाइनल परीक्षा के दौरान हुई थी। हमलावर एक कक्षा में घुसा और गोलीबारी कर फरार हो गया। घटना के बाद सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने कैंपस और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार, घायलों में एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, एक की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है, जबकि अन्य सात की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना से कैंपस में दहशत का माहौल है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शेष सेमेस्टर के लिए सभी कक्षाएं और परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ब्राउन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन ने कहा कि समुदाय गहरे सदमे में है और इससे उबरने में समय लगेगा। इस गोलीबारी ने अमेरिका में बंदूक नियंत्रण कानूनों पर बहस को एक बार फिर तेज कर दिया है।