15-Dec-2025


मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)।‎ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें तीन बेटियों और पिता की मौत हो गई, जबकि दो छोटे बेटे बच गए। यह घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र में स्थित रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रौलिया गांव की है। मृतकों के नाम 40 वर्षीय अमरनाथ राम और उनकी तीन बेटियों 11 वर्षीय राधा कुमारी, 9 वर्षीय राधिका और 7 वर्षीय शिवानी है। जबकि अमरनाथ के 6 वर्षीय बेटे शिवम कुमार और 4 वर्षीय बेटे चंदन को किसी तरह जान बचाने में सफलता मिली। दोनों बेटों ने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी और ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और चारों शवों को फंदे से उतारा। इस लोमहर्षक घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया है और स्थानीय लोगों के बीच शोक का माहौल है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के लिए जाँच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक अमरनाथ की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी है और बच्चों का पालन-पोषण केवल अमरनाथ ही कर रहे थे। संतोष झा- १५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस