15-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोन मेसी दिल्ली में आने वाले हैं। वह अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। हाल ही में कोलकाता में लियोनेल मेसी के एक इवेंट के दौरान हुई अफरा-तफरी को देखते हुए, दिल्ली पुलिस ने अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास मल्टी-लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जहां अर्जेंटीना के फुटबाल आइकन एक और इवेंट में शामिल होंगे। यह इवेंट स्टेडियम में दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच होगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इवेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें भीड़ प्रबंधन, एक्सेस कंट्रोल और ट्रैफिक रेगुलेशन पर खास ध्यान दिया गया है। वेन्यू के चारों ओर कई सिक्योरिटी घेरे बनाए गए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस दौरान स्टेडियम और तय जगहों पर एंट्री को सख्ती से रेगुलेट किया जाएगा और बिना वैलिड पास के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि एंटी-सबोटेज जांच, फ्रिस्किंग पाइंट और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सिक्योरिटी प्लान का एक अहम हिस्सा होंगे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/दिसंबर/2025