15-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। लोकतंत्र की जमीन पर राजनीतिक टकराव बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कथित वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस ने रविवार को रामलीला मैदान में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली की। रैली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए अपनी लड़ाई को सत्य बनाम असबताया। लड़ाई बताया। राहुल ने कहा, चुनाव आयोग असत्य के साथ खड़ा है, जबकि हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा के पास सत्ता है, वो वोट चोरी करते हैं और चुनाव के समय 10 हजार रुपये देते हैं। प्रधानमंत्री चुनाव आयुक्तों के लिए नया कानून लेकर आए कि उन पर कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन हम कानून बदलेंगे और कार्रवाई भी करेंगे। राहुल ने कहा, सर संघचालक मोहन भागवत ने अंडमान निकोबार में बयान दिया है- ‘विश्व सत्य को नहीं, शक्ति को देखता है, जिसके पास शक्ति है उसे माना जाता है।’ यह उनकी सोच है, आरएसएस की विचारधारा है, लेकिन हम सत्य के पीछे खड़े होकर, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस की सरकार को सत्ता से हटाएंगे। प्रियंका वाड्रा ने कहा, संसद में जब राहुल व खरगे ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो भाजपा सरकार नहीं मानी। आखिर में सरकार ने कहा कि हम पहले वंदे मातरम् पर चर्चा करेंगे। सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी। वोट चोरी से जीत रही भाजपा, बैलेट से कभी नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव आयोग आंखें बंद करके बैठा है। प्रियंका ने मंच से तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ नारे भी लगवाए। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/दिसंबर/2025