रावलपिंडी(ईएमएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर देश की सरकार और सैन्य नेतृत्व के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान का संदेश लेकर अफरीदी अब सड़कों पर उतर आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अफरीदी ने स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया है कि इमरान खान का नारा आजादी या मौत है और अब इसी रास्ते पर चलकर निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने की धमकी दी जा रही है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने साफ किया कि खैबर पख्तूनख्वा में सिर्फ इमरान खान की राजनीति और नीतियां ही प्रभावी रहेंगी। अफरीदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान इमरान खान की जेल में एकांत कारावास की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहा है। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, और उनकी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि उन्हें मानसिक यातना देने के लिए एकांत में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस पर चिंता व्यक्त की है। इस बीच, अफरीदी ने यह दावा भी किया है कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अदियाला जेल प्रशासन ने उन्हें लगातार दसवीं बार इमरान खान से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इमरान खान के करीबी सहयोगियों और पार्टी नेताओं ने सेना प्रमुख पर अवैध हस्तक्षेप और राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है। अदियाला जेल के बाहर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जहां इमरान खान की बहनें, पार्टी कार्यकर्ता और स्वयं मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी कई दिनों से डटे हुए हैं। इमरान खान की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों ने भी माहौल को और गर्म कर दिया है। वीरेंद्र/ईएमएस/15दिसंबर2025