अंतर्राष्ट्रीय
15-Dec-2025


सिडनी,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर दो आतंकी पिता-पुत्र ने मिलकर 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वाले लोग यहूदी समुदाय के हनुक्का त्यौहार को मनाने के लिए बीच पर एकत्र हुए थे। इस हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर यहूदी विरोधी भावना को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगा दिया है। इसके जवाब में पीएम अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कभी भी विभाजन, हिंसा और नफरत के आगे नहीं झुकेगा। बोंडी बीच पर हुई घटना को लेकर जारी अपने वीडियो संदेश में पीएम अल्बनीज ने हिंसा की निंदा कर एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, कल हमारे देश के इतिहास का सबसे अंधकारमय दिन था। लेकिन हम उन कायरों से अधिक मजबूत हैं, जिन्होंने यह किया है। ऑस्ट्रेलिया कभी भी विभाजन,हिंसा या नफरत के आगे नहीं झुकेगा और हम सब इस घटना से मिलकर बाहर आएंगे। मैं कहना चाहूंगा कि यहूदी ऑस्ट्रेलियाईयों पर हमला, हर ऑस्ट्रेलियाई पर हमला है। घटना के बाद नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि हनुक्का त्यौहार के समय ऑस्ट्रेलियाई यहूदियों के ऊपर हुए इस आतंक के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने ही यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा दिया है। नेतन्याहू ने कहा, कुछ महीने पहले मैंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को पत्र लिखकर कहा था कि आपकी नीति यहूदी विरोधी आग को और भड़का रही है। गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीन को राज्य की मान्यता देने का फैसला किया था, तभी नेतन्याहू ने पत्र लिखकर ऐसा न करने का अनुरोध किया था। नेतन्याहू ने कहा, यहूदी विरोधी भावना एक कैंसर की तरह हैं, जब यह फैलती हैं, तब नेता चुप बैठे रहते हैं। बाद में यह फैलकर अपना ऐसा खूंखार रूप दिखाती हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक आतंकी नवीद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से ऑस्ट्रेलिया आया था। यहां पर कुरान की पढ़ाई कि और फिर छोटे-मोटे काम करने लगा। वहीं, दूसरी ओर इस घटना में पुलिस की गोली का शिकार हुआ उसका पिता फलों की दुकान चलाता है। आशीष दुबे / 15 दिसंबर 2025