जबलपुर, (ईएमएस)। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में वर्क्स कमेटी के नए मेबर्स को चुनने चुनाव 20 दिसंबर को होने हैं। यूनियनों के बीच होने वाले चुनाव में अक्सर कर्मचारियों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे ही प्रमुख हुआ करते थे लेकिन पहली बार वर्क्स कमेटी चुनाव में ‘सनातन’ की एंट्री हो गई है। इस बीच इंटक ने अपने विरोधी खेमे के कामगार यूनियन पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगा दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनो कर्मचारी संगठनों के बीच युद्ध शुरू हो गया । दोनों ही संगठन एक-दूसरे के सनातन विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। गौरतलब हो कि ओएफके में अभी लेबर-कामगार और एससी-एसटी यूनियन के नेतृत्व वाले संयुक्त मोर्चा की वर्क्स कमेटी है लेकिन इस बार एससी-एसटी यूनियन के दो फाड़ हो जाने से मुकाबला रोचक हो गया है। एससी-एसटी यूनियन के अध्यक्ष इस बार इंटक के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एससीएसटी यूनियन के महामंत्री लेबर-कामगार यूनियन के साथ ही चुनाव मैदान में हैं जिसके चलते इस बार चुनाव एकतरफा नही रह गया है। दोनो ही मोर्चे से एक-दूसरे पर जमकर बयान बाजी की जा रही है। सोशल मीडिया का भी उपयोग भरपूर किया जा रहा है। अजय पाठक / मोनिका / 15 दिसंबर 2025/ 02.50