ग्रामीणों ने आरटीओ कर्मी पर हाथ उठाए, कहा – इन्हीं के कारण हुई दुर्घटना जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर से लगे शहपुरा भिटौनी नेशनल हाईवे 45 पर शहपुरा थानांतर्गत सुरई गांव के पास एक आरटीओ कमी द्वारा वाहन रोकने का इशारा किए जाने के बाद अचानक बहके एक तेज रफ्तार ट्राला ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को जोरदार टक्कर मारी और फिर एक खेत में जा घुसा। ट्रक चालक सोनू चौधरी पिता अजित सिंह मथुरा निवासी ने बताया कि वह सूरत से प्रयागराज सोलर पैनल ले कर गाड़ी क्र. यूपी 81डी टी 4397 से जा रहा था। बताया जाता है कि आरटीओ चेकिंग के कारण ट्रक एनएच पर सड़क किनारे खड़े थे, तभी राजमार्ग तरफ से ट्रक क्र एच आर 63 ई 0628 को आरटीओ कर्मी ने रोकने का इशारा किया। उसने ब्रेक मारे पर गाड़ी तेज थी जिससे उसका टायर फट गया और अचानक बहका ट्रक उस गाडी में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खेत में जा घुसा। गाड़ी में चालक टक्कर मारने वाले ट्राला का चालक घायल हो गया जिसे शहपुरा अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को देख मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आरटीओ कर्मी की पिटाई कर दी। उनका आरोप था कि दो साल से अवैध रूप से चेकिंग के नाम पर उक्त कमी ट्रक चालकों को रोक कर रुपए वसूली करते हैं। अजय पाठक / मोनिका / 15 दिसंबर 2025/ 02.52