जबलपुर, (ईएमएस)। जिला प्रशासन ने धान उपार्जन केन्द्रों को खराब गुणवत्ता के बारदाने प्रदाय किये जाने की मिली शिकायतों को गंभीरता से लिया है तथा उन राईस मिलर्स के कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, जिन्होंने खराब हालत के बारदाने उपार्जन केन्द्र को उपलब्ध करायें हैं। कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन ने उपार्जन केन्द्रों को प्रदाय किये गये खराब गुणवत्ता के सभी बारदाने राईस मिलर्स को वापस करने के निर्देश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दिये हैं। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों को सही गुणवत्ता के बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऐसे राईस मिलर्स पर नियमानुसार कार्रवाई कर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश भी दिये हैं जिनके द्वारा उपार्जन केन्द्र को खराब गुणवत्ता के बारदाने पहुंचाये गये हैं। सुनील साहू / मोनिका / 15 दिसंबर 2025/ 01.42