:: अर्णव का शानदार शतक और परब का घातक 7 विकेट स्पैल :: रायपुर/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई की प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) एलीट ग्रुप में मध्य प्रदेश की युवा टीम ने एक अविश्वसनीय और साँसें रोक देने वाले मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 26 रनों से पराजित कर दिया। रायपुर में खेला गया यह तीन दिवसीय लो-स्कोरिंग मैच मध्य प्रदेश के युवा सितारों के असाधारण दृढ़ संकल्प का गवाह बना, जहाँ बल्लेबाज अर्णव घोड़गाँवकर ने निर्णायक शतक जड़ा और गेंदबाज ऋतिक परब ने विनाशक 7 विकेट का स्पैल डालकर टीम के लिए पूरे 6 अंक सुनिश्चित किए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में अथर्व पटेल (61) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद महज 167 रन पर सिमट गई थी। जवाब में, आंध्र ने 173 रन बनाकर 6 रन की मामूली बढ़त हासिल की। पहली पारी में मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाज नैतिक जैन और ऋतिक परब ने चार-चार विकेट लिए। मैच का निर्णायक मोड़ मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में आया। 42 रन पर 3 विकेट गँवा चुकी टीम को अर्णव घोड़गाँवकर (151 गेंदों पर शानदार 105 रन) और विकेटकीपर आरव मसीह (130 गेंदों पर 61 रन) ने संभाला। इन दोनों के बीच हुई 175 रनों की विशाल और महत्वपूर्ण साझेदारी ने मध्य प्रदेश को 245/6 पर पारी घोषित करने का हौसला दिया, जिसके बाद आंध्र के सामने 240 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र की टीम 77 रन की शुरुआती साझेदारी के बावजूद दबाव में आ गई। मध्य प्रदेश के गेंदबाज ऋतिक परब ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को मैदान पर टिकने नहीं दिया। परब ने दूसरी पारी में अकेले 28.1 ओवर में 7 विकेट चटकाए, जो मैच का निर्णायक स्पैल साबित हुआ। परब के इस बेहतरीन प्रदर्शन और नैतिक जैन के संयुक्त प्रयास से आंध्र की पूरी टीम 213 रन पर ढेर हो गई, और मध्य प्रदेश ने रोमांचक जीत के साथ 6 अंक अपनी झोली में डाले। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025